एक महत्वपूर्ण सवाल कभी-कभी आप और हम सभी खुद से करते हैं कि मेरी जिंदगी का मुख्य मकसद क्या है और मुझे जिंदगी में क्या करना चाहिए? असल में तमाम लोगों के लिए इस सवाल का जवाब पाना आसान नहीं है। फिर भी आप चाहे, तो कुछ बातों पर अमल कर अपनी जिंदगी के मकसद को पा सकती है-
* अपने अंतर्मन की पुकार सुनें, जिसे सुनने के लिए आपको एकांत में खुद से सवाल करना होगा। ऐसा अभ्यास आपको कई बार करना पड़ सकता है। तभी आपको अपनी उन सच्ची इच्छाओं का पता लग सकेगा, जिन्हे आप जिंदगी में पूरा करना चाहते है।
* अपनी प्रसन्नता का अहसास करने के लिए भी वक्त निकालें। एक सार्थक व अर्थपूर्ण जिंदगी जीने की एक महत्वपूर्ण कसौटी यह है कि आप स्वयं को कितना संतुष्ट महसूस कर रहे है।
* संभावनाओं को तलाशें। जीवन में प्रयोगवादी भी बनें। उन सभी संभावनाओं का खुलासा करने की कोशिश करे, जिनसे आपकी जिंदगी आनंद से परिपूर्ण हो सकती है।
* दुनिया में हो रहे बदलावों को समझें। खुद पर और अपने सपनों को साकार करने के संदर्भ में विश्वास रखें।
* अपने काम में पूरा मन लगाएं। जिस करियर या व्यवसाय को आप पसंद करते हों, उसका ही चयन करे। करियर के चयन में साहसिक पहल करे।
* जीवन में मुश्किल वक्त भी आता है। उतार-चढ़ाव जीवन का स्वाभाविक नियम है। मुश्किलों का सामना करे, पर मन में यह विश्वास रखें कि आप इन कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर लेंगी।
* परिवर्तन प्रकृति का नियम है। इस बात को हमेशा ध्यान रखें। इससे कभी भी जिंदगी में आपको निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
* सफलता की राह पर बहुत तेजी से कदम न दौड़ाएं, नहीं तो आप मंजिल तक पहुंचने से पहले थक जायेंगे ,,,,,,,, सामान्य सहज कदनों से प्रगति पथ पर आगे बढ़े। ऐसा करने से भी आप सहजता से कामयाबी की मंजिल पा लेंगे ...याद रखें हजारों मील का सफर पहले बढ़े हुए कदम से ही शुरू होता है।
Saturday, June 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
good points to ponder upon.
Post a Comment