हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि वह डोली चढ़ कर अपने घर से पिया के
घर जाए, लेकिन एकमा प्रखंड के परसा गांव निवासी सिताब साह की पुत्री
निर्मला की रविवार की रात मंडप में बीती तो सोमवार की सुबह अपने पिया के घर
विदा होकर जाने की बजाए वह गंगा सिंह कालेज में मैट्रिक की परीक्षा देने
पहुंच गयी। निर्मला कहतीं हैं कि पढ़ाई ज्यादा जरूरी है।
परसा उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल निर्मला की शादी नौ मार्च को हुई। दस मार्च को उसकी परीक्षा प्रथम पाली में थी। वह विदाई के बाद सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गयी। निर्मला ने बताया कि उसकी शादी रिविलगंज के फिरोजपुर निवासी वीरेंद्र कुमार से हुई है। वह भी इसी साल इंटर की परीक्षा दिए हैं। पढ़ाई का महत्व मेरे परिवार के साथ ससुराल वाले भी समझते हैं। सोमवार को विदाई के बाद घरवालों ने जनवासा में भेज कर रस्म पूरी की और परीक्षा केंद्र पर भेज दिया। वह परीक्षा के बाद अपने ससुराल जाएगी। निर्मला परीक्षा केंद्र पर अपनी शादी की बात अपने साथी परीक्षार्थियों से छुपाना चाह रही थी, लेकिन निर्मला हाल में उतर लिखते-लिखते सो जा रही थी। हाल में वीक्षण कार्य कर रहे शिक्षक डा. शशिभूषण कुमार शाही ने जब उससे यह जानने का प्रयास किया कि कहीं उसकी तबीयत तो खराब नहीं है। इसके बाद उसने बताया कि उसकी शादी रविवार की रात हुई है। इसलिए बार-बार आंख झपक जा रही है। निर्मला ही नहीं इसी केंद्र पर परीक्षा दे रही प्रतिमा कुमारी की शादी आठ मार्च को हुई थी।
परसा उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल निर्मला की शादी नौ मार्च को हुई। दस मार्च को उसकी परीक्षा प्रथम पाली में थी। वह विदाई के बाद सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गयी। निर्मला ने बताया कि उसकी शादी रिविलगंज के फिरोजपुर निवासी वीरेंद्र कुमार से हुई है। वह भी इसी साल इंटर की परीक्षा दिए हैं। पढ़ाई का महत्व मेरे परिवार के साथ ससुराल वाले भी समझते हैं। सोमवार को विदाई के बाद घरवालों ने जनवासा में भेज कर रस्म पूरी की और परीक्षा केंद्र पर भेज दिया। वह परीक्षा के बाद अपने ससुराल जाएगी। निर्मला परीक्षा केंद्र पर अपनी शादी की बात अपने साथी परीक्षार्थियों से छुपाना चाह रही थी, लेकिन निर्मला हाल में उतर लिखते-लिखते सो जा रही थी। हाल में वीक्षण कार्य कर रहे शिक्षक डा. शशिभूषण कुमार शाही ने जब उससे यह जानने का प्रयास किया कि कहीं उसकी तबीयत तो खराब नहीं है। इसके बाद उसने बताया कि उसकी शादी रविवार की रात हुई है। इसलिए बार-बार आंख झपक जा रही है। निर्मला ही नहीं इसी केंद्र पर परीक्षा दे रही प्रतिमा कुमारी की शादी आठ मार्च को हुई थी।
No comments:
Post a Comment