गुमनामी से बाहर आकर
चलो अपना पहचान करे
आओ चले मतदान करे
आओ चले मतदान करे.………
नव पथ को परस्त कर
हर बाँधा को निरस्त कर
जन शक्ति का संज्ञान धरे
आओ चले मतदान करे.………
ये लोकतंत्र का हैं महापर्व
जिस अधिकार पर हैं हमको गर्व
उनका सम्मान करे
आओ चले मतदान करे.………
करके याद उन वीर जवानो को
साकार करे उनके अरमानो को
उनकी कुर्बानी का गुणगान करे
आओ चले मतदान करे.………
बड़े अर्शे के बाद आया हैं यह मौका
उनको सबक सिखाये जिसने हमको रोका
शसक्त राष्ट का निर्माण करे
आओ चले मतदान करे.…
चलो अपना पहचान करे
आओ चले मतदान करे
आओ चले मतदान करे.………
नव पथ को परस्त कर
हर बाँधा को निरस्त कर
जन शक्ति का संज्ञान धरे
आओ चले मतदान करे.………
ये लोकतंत्र का हैं महापर्व
जिस अधिकार पर हैं हमको गर्व
उनका सम्मान करे
आओ चले मतदान करे.………
करके याद उन वीर जवानो को
साकार करे उनके अरमानो को
उनकी कुर्बानी का गुणगान करे
आओ चले मतदान करे.………
बड़े अर्शे के बाद आया हैं यह मौका
उनको सबक सिखाये जिसने हमको रोका
शसक्त राष्ट का निर्माण करे
आओ चले मतदान करे.…
No comments:
Post a Comment