क्या
हो अगर आपकी वर्तमान जीवनशैली बेहद आरामदायक हो और आपके पास संपत्ति की
कोई कमी न हो? अगर आपके वह काम करने से, जिससे आपको खुशी मिलती है, इस
संपत्ति के छिन जाने का डर हो तो आप इसे कैसे उचित ठहराएंगे? एक ऐसी
जीवनशैली को छोड़ देना जिससे कि आपको गहरी संतुष्टि न मिलती हो, धूल को
छोडऩे के बराबर है। इसमें मूल रूप से ऐसी कोई भी चीज नहीं होती जिसकी रक्षा
आप करना चाहें। एक वेतन, एक कार, एक मकान या फिर एक जीवनशैली इस लायक
नहीं हैं कि उनकी सुरक्षा के बदले आपको अपनी आत्म-संतुष्टि और खुशी की
कुर्बानी देनी पड़े।
आखिर हम इस दुनिया में आए ही क्यों हैं
आखिर हम इस दुनिया में आए ही क्यों हैं
No comments:
Post a Comment