एक बार एक छोटा सा लड़का अपने पिता के साथ साइकिल पर बैठा गन्ना खाते
हुए जा रहा था , रास्ते में उसे एक व्यक्ति ( महावत ) हाँथी पर बैठा आता
हुआ दिखाई दिया ,
#बच्चा अचानक बोला ' ऐ महावत ये गन्ना ले लो हाँथी दे दो '
उसके पिता ने उसको डांटते हुए कहा पागल है क्या कहीं कोई गन्ने के बदले हाँथी भी देता है , ?
बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला पापा नहीं देगा ये पता है , लेकिन अगर कहीं दे दिया तो ....!!
कहने का तात्पर्य हमें कभी प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए सब कुछ संभव है कम से कम शुरू तो कीजिये मन में डिमांड तो लाएं एक इच्छाशक्ति तो पैदा करें ...... सब मिलेगा दोस्तों ...!! :|
आखिर बात करने से ही बात बनती है ....!!
#बच्चा अचानक बोला ' ऐ महावत ये गन्ना ले लो हाँथी दे दो '
उसके पिता ने उसको डांटते हुए कहा पागल है क्या कहीं कोई गन्ने के बदले हाँथी भी देता है , ?
बच्चा बड़ी मासूमियत से बोला पापा नहीं देगा ये पता है , लेकिन अगर कहीं दे दिया तो ....!!
कहने का तात्पर्य हमें कभी प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए सब कुछ संभव है कम से कम शुरू तो कीजिये मन में डिमांड तो लाएं एक इच्छाशक्ति तो पैदा करें ...... सब मिलेगा दोस्तों ...!! :|
आखिर बात करने से ही बात बनती है ....!!
No comments:
Post a Comment