Thursday, April 17, 2014

पड़ोसियों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप उनसे अपने प्रति चाहते हैं। पड़ोसी को अपने समान प्रेम करें।

पड़ोसियों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप उनसे अपने प्रति चाहते हैं। पड़ोसी को अपने समान प्रेम करें।

समाज वह है जहां मानव समूह एक साथ रहते हुए जीवन की सुरक्षा और अभिवृद्धि का लाभ उठाता है। इस एकजुटता का आधार है परस्पर संबंध और आचरण के तरीके। मानव समाज में नीति ही मनुष्य को एक दूसरे व पड़ोसी के साथ जीने का तरीका सिखाती है।

महाभारत में विदुर युधिष्ठिर को उपदेश देते हैं- आत्मनिग्रह पूर्ण धर्म में रहते हुए दूसरों से वैसा ही आचरण करो जैसा तुम अपने साथ आचरण करते हो  



यह मेरा है यह तेरा है इस तरह की सोच छोटी बुद्धि वाले लोगों की होती है। उदार चरित्र वाले के लिए समस्त संसार ही परिवार के समान है।

No comments: