Friday, April 18, 2014

“जो मैं अब जानता हूँ अगर वो तब जानता होता तो मैंने इसे कितने अलग ढंग से किया होता।” कई छोटे व्यवसायी ये बात कहते हुए पाए जाते हैं। इसलिए व्यवसाय की शुरुआत से पहले इन 7 चीजों पर ग़ौर कीजिए।
वो बेचें जो ग्राहक को चाहिए
उन चीजों पर ज़्यादा ध्यान ना दें जो सिर्फ आप चाहते हैं। ग्राहकों के बारे में सोचें, तब आप अपने उत्पाद (प्रोडक्ट) बेच पाएंगे। आप बाज़ार की पूरी रिसर्च (खोज) करें और फिर ऐसे प्रोडक्ट तैयार करें, जिनकी मांग हो।
बिज़नेस/व्यवसाय की योजना लिखें
अपने व्यवसाय की योजना को लिखकर आप निवेशकों (investers) या कर्ज़ देने वालों को लुभा सकते हैं। एक अच्छी बिज़नेस योजना आपकी दूर तक देखने की क्षमता और लक्ष्यों का रिकॉर्ड रखता है। अपनी बिज़नेस योजना हमेशा लिखें।
अपनी ताकत को पहचानें
सोचिए कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। । आप सारे सवालों के जवाब नहीं खोज सकते। आप सारे काम खुद नहीं कर सकते और ना ही आपको ऐसा करना चाहिए। अच्छा ये है कि आप जिस काम को नहीं जानते उसमें मदद लें।
रिसर्च करें 
व्यवसाय शुरु करने से पहले बिजनेस क्लास, सेमिनार, किताबें और टेप के जरिए जानकारी हासिल करें। यदि आप बिज़नेस या व्यवसाय चलाने के बारे में कुछ नहीं जानते तो कई जगह फ्री में या कम क़ीमत पर क्लास लगती हैं, किताबें और टेप्स उपलब्ध हैं। लोकल लाइब्रेरी में जाएं। आपने बाज़ार, अपनी प्रतियोगिता, संभावित ग्राहकों के बारे में जानने की कोशिश करें।
अपनी सुविधाओं के साथ चलें
आपको अपने बज़ट पर खासा ध्यान देने की जरुरत है और अंत में सारे कर्ज़ चुकाकर बिज़नेस बढ़ाने की जरुरत है। यदि आप इन बातों को समझ नहीं पा रहे, तो अभी से सोचना शुरु कर दें।
बाज़ार की एक योजना बनाएं
एक योजना तैयार करें कि कैसे आप अपनी सेवाओं या अपने प्रोडक्ट्स (उत्पाद) के लिए नए ग्राहक बनाएंगे और कैसे वे आपके पास बार बार आते रहेंगे।
आप सभी चीज खुद नहीं कर सकते
छोटी-छोटी चीजों में मदद के लिए आप जितने ज़्यादा लोग रखते हैं, उतना ही ज़्यादा वक्त अपने व्यवसाय को बढ़ाने में दे सकते हैं।

No comments: