दुनिया
आपके बारे में क्या सोचती है इसकी चिंता करने में अपनी जिंदगी का एक भी पल
बर्बाद न करें। इससे किसी का भला नहीं होने वाला। सच्चाई तो यह है कि यह
सोचने में कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचेंगे, आप उनसे कहीं ज्यादा ऊर्जा
बर्बाद करेंगे, जितनी ऊर्जा वे स्वयं खर्च करेंगे। ज्यादातर लोग अपनी
जिंदगी में ही इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें इतनी फुर्सत ही नहीं कि वे
यह ध्यान रखें कि आप क्या कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ जब आप यह चिंता में घुल रहे हैं कि वे आपके बारे में क्या सोच रहे हैं। बजाय इस बात की परवाह करने के कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, इस बात कि परवाह कीजिए कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं। आपकी अपने बारे में राय कहीं ज्यादा मायने रखती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी नजर में दूसरे कितने समझदार, ज्ञानी या नेक नीयत हैं।
इस बात को महसूस करें कि दूसरों की आपके बारे में राय उनकी अपनी है और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है। हकीकत यह है कि कोई भी दूसरा व्यक्ति, आप किस काबिल हैं, यह सही-सही नहीं जानता। जब आप दूसरे क्या सोचेंगे यह उन पर ही छोड़ देते हैं तो आप खुद को समर्थ बना लेते हैं। इस बात से न डरें कि अगर आपने, दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, इसकी परवाह नहीं की तो आप किसी किस्म के स्वार्थी या असामाजिक अथवा मूर्ख साबित हो जाएंगे। हालांकि दूसरे आप से कुछ दूरी रखकर मिलेंगे लेकिन आप उनके लिए, उनके खुद के डरों से पार पाने के लिए एक प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ जब आप यह चिंता में घुल रहे हैं कि वे आपके बारे में क्या सोच रहे हैं। बजाय इस बात की परवाह करने के कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, इस बात कि परवाह कीजिए कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं। आपकी अपने बारे में राय कहीं ज्यादा मायने रखती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी नजर में दूसरे कितने समझदार, ज्ञानी या नेक नीयत हैं।
इस बात को महसूस करें कि दूसरों की आपके बारे में राय उनकी अपनी है और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है। हकीकत यह है कि कोई भी दूसरा व्यक्ति, आप किस काबिल हैं, यह सही-सही नहीं जानता। जब आप दूसरे क्या सोचेंगे यह उन पर ही छोड़ देते हैं तो आप खुद को समर्थ बना लेते हैं। इस बात से न डरें कि अगर आपने, दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं, इसकी परवाह नहीं की तो आप किसी किस्म के स्वार्थी या असामाजिक अथवा मूर्ख साबित हो जाएंगे। हालांकि दूसरे आप से कुछ दूरी रखकर मिलेंगे लेकिन आप उनके लिए, उनके खुद के डरों से पार पाने के लिए एक प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment